मुंबई: जमात-ए-इस्लामी हिंद (महाराष्ट्र) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर राज्य के कम कोरोना प्रभावित जिलों में बकरा मंडी खोलने की इजाजत मांगी है. जमात ए इस्लामी ने राज्य के 36 ज़िलों में से 27 जिलों में बकरा मंडी खोलने की अपील की है.


जमात-ए-इस्लामी हिंद का कहना है कि जिस तरह से गणेश उत्सव को लेकर उद्धव सरकार ने जगह-जगह कृत्रिम तालाब बनाकर गणेश मूर्ति विसर्जित कर गणेश उत्सव बेहद सादगी से मनाने की इजाज़त दी है, ठीक उसी तरह राज्य सरकार कम कोरोना प्रभावित जिलों में बकरा मंडी खोलने की अनुमति दे.


जमात-ए-इस्लामी हिंद के वाइस प्रेसिडेंट सलीम खान ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में हमने मांग की है कि महाराष्ट्र के 36 जिलों में से केवल 9 जिलों में ही 93 प्रतिशत कोरोना के मामले हैं, इसलिए हमारा अनुरोध है कि 27 जिलों या अन्य कम प्रभावित क्षेत्रों में ईद-उल-अज़हा से पहले बकरा मंडी खोलने की अनुमति दी जाए.


सलीम खान ने कहा कि यह अनुमति कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, दस्तानें और सैनिटाइज़र जैसे सुरक्षा उपायों के इस्तेमाल के साथ दी जाना चाहिए.


सलीम खान ने कहा कि भीड़ जमा न हो इसके लिए बकरा और अन्य पशु व्यापार के मुख्य बाजारों को खेल के मैदानों या अन्य जगहों पर खोलने की इजाज़त दी जाए.


यह भी पढ़ें:


Coronavirus: पिछले 24 घंटे में यूपी में 1986 नए केस, अब तक 1108 लोगों की मौत