नई दिल्ली: प्रमुख मुस्लिम संस्था जमात इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने सोमवार को लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार से समुदाय के धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अपील की है. संस्था ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए लोगों को अपने धार्मिक रस्मों की अदायगी की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए. जमात ए इस्लामी हिंद की शरिया परिषद ने मुस्लिमों के लिए परामर्श जारी करते हुए बताया कि वे रमजान के आखिरी दिनों को किस तरह बिताएं और कैसे ईद की नमाज अदा की जानी चाहिए‍.


उन्होंने एक बयान में सरकार से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों को सीमित संख्या में ईदगाह, जामा मस्जिद और स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि ऐसी अनुमति नहीं दिए जाने पर ईद की नमाज घर पर भी अदा की जा सकती है.


वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कनॉट प्लेस को मंगलवार को खोल दिया जाएगा. इसके साथ खान मार्केट में भी दुकानें खोली जाएंगी. हालांकि दिल्ली के कई बड़े मार्केट जैसे सदर बाजार, चांदनी चौक अभी भी बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें


दिल्ली: ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ आज से खुलेंगी कनॉट प्लेस और खान मार्केट की दुकानें

दिल्ली: कृषि भवन दो दिनों के लिए सील, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हुआ फैसला