नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जमैका की एक महिला जो अपने पेट में 900 ग्राम कोकेन छुपाकर देश में स्मगलिंग करने वाली थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पेट में कोकेन के 74 कैप्सूल थे जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो नाईजीरियाई युवक को भी इसी गिरोह में काम करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. कोकेन की पकड़ी गई इस खेप को बाजार में उपलब्ध सबसे महंगी वैरायटी मानी जा रही है.
अधिकारियों के मुताबिक कोकेन की इस खेप को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर खपाने की गिरोह की तैयारी थी. गुप्त सूत्रों से मिली खबर के बाद एनसीबी ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर सुरक्षा के कड़े चाक चौबंद प्रबंध किए थे. उसके बाद जैसे ही टर्मिनल पर वह महिला दिखी तो एनसीबी ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
बाद में महिला ने पूछताछ में दो नाइजीरियाई युवक का नाम बताया जिसे वो कोकेन की यह खेप देने वाली थी. यही दो युवक दिल्ली और इसके आसपास वाले इलाकों में कोकेन की इस खेप को बेचते. पुलिस ने बाद में दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
पुलिस इस मामले में दूसरे देशों से आने वाले इस तरह के नशीले पदार्थ के खेप पर भी कार्रवाई करने के लिए उनसे बात कर सकती है. पुलिस इस गिरोह के भारत में सक्रिय अन्य लोगों की तलाश में है.
यह भी पढ़ें-
राफेल डील: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मोदी सरकार ने CAG के बारे में SC को गुमराह किया, माफी मांगे
पाकिस्तानी उच्चायोग से भारत के 23 नागरिकों के पासपोर्ट गायब, विदेश मंत्रालय पहुंचा मामला
देखें वीडियो-