नई दिल्ली: भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शांति, स्थिरता और आतंकवाद से लड़ने के लिए साझा प्राथमिकताओं के लिहाज से भारत और अमेरिका के बीच विस्तृत क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग पर चर्चा की.


प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार इस मुलाकात में पीएम मोदी ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत और अमेरिका की गहन साझेदारी की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने इस साल जून में हुई अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक, स्पष्ट और सकारात्मक बातचीत को याद किया.


जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री को द्विपक्षीय एजेंडा को आगे बढ़ाने में और उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों को लागू करने में हुई प्रगति की जानकारी दी. इससे पहले मैटिस ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से विस्तार से चर्चा की थी.


अमेरिकी रक्षा मंत्री भारत पहुंचे, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन से की मुलाकात