जामिया फायरिंग: घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी शख्स ने किया फेसबुक लाइव, लिखा- शाहीन बाग, खेल खत्म
आरोपी शख्स ने गोली चलाने से पहले फेसबुक लाइव किया था. अपने एक पोस्ट में उसने लिखा था शाहीन बाग खेल खत्म, इसी तरह के कई भड़काऊ पोस्ट उसके फेसबुक अकाउंट पर मिले हैं.
नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक जामिया फायरिंग का आरोपी ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है. आरोपी शख्स ने इस घटना को अंजाम देने से पहले फेसबुक लाइव किया था. अपने एक फेसबुक पोस्ट में आरोपी शख्स ने लिखा, ''शाहीन भाग खेल खत्म.'' बता दें कि शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है.
दिल्ली पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है. उससे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के थाने में पूछताछ की जा रही है. थाने को बाहर के लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है. पुलिस छात्रों से लगातार अपील कर रही है कि वे शांति बनाए रखें.
आज क्या हुआ?
महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक के लिए एक मार्च का आयोजन किया जाना था. लेकिन इस मार्च के शुरू होने से पहले ही शख्स ने गोली चला दी. ये घटना जामिया यूनिवर्सिटी और सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के पास की है. घटना स्थल के पास ही होली फैमली अस्पताल और फोर्टिस इस्कॉर्ट अस्पताल है. मौका-ए-वारदात पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि आरोपी शख्स रैली की तरफ आ रहा था. वह चिल्ला रहा था और कह रहा था था ''आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं.''