जामिया गोलीकांड: आरोपी ने कहा- मुझे अपने किये का कोई पछ्तावा नहीं, चाहे मेरा एनकाउंटर कर दो
दिल्ली में चली एक गोली ने सैकड़ों सवाल खड़े कर दिए हैं. गुरूवार दोपहर के करीब 1 बजे हुई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. घायल लड़का अस्पताल में है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर गोली चलाकर पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले नाबालिग आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है . पुलिस पूछताछ के दौरान उसने यह बात पूछताछ कर रही पुलिस टीम से कही. साथ ही यह भी कहा की आप चाहे तो मेरा एनकाउंटर कर दो. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिक ने पुलिस को बताया की वो गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे बस दिल्ली पहुंचा था. और ये हथियार उसने बुधवार को ही गांव के एक शख्स की मदद से लिया था.अब तक की पूछताछ में आरोपी ने किसी भी संगठन से ताल्लुक होने से इनकार किया है.
कासगंज के चंदन गुप्ता की हत्या का बदला लेना चाहता था.
पूछताछ के दौरान नाबालिक ने पुलिस को बताया की वो चंदन गुप्ता की हत्या का बदला लेना चाहता था. लेकिन हैरानी की बात ये है की इसका चंदन गुप्ता से कोई रिश्ता नही है. ये ना ही उसका दोस्त था न ही रिश्तेदार. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिक सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर रैडिक्लाइस हुआ था.और ईस वारदात को अंजाम देने के लिए ही उसने ये देसी कट्टा लिया था.
पुलिस खंगाल रही है आरोपी की काल डिटेल्स
मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच को शक है की इस वारदात के पीछे कोई बड़ी कॉन्सपिरेसी भी हो सकती है. हो सकता है की नाबालिक के साथ कोई और शख्स भी शामिल हो और किसी ने उसका ब्रेन वाश किया हो. इसलिए क्राइम ब्रांच अब नाबालिक की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. की पिछले कुछ दिनों में ये किसके संपर्क में था. किस किस से बाते कर रहा था. जिसके बाद पुलिस उन लोगो को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी.
युवक को बताया जा रहा है नाबालिग
बता दें कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोली चलाने वाले युवक को नाबालिग बताया जा रहा है. हालांकि अभी ये तय करना बाकी है कि युवक को कोर्ट या जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस आरोपी के डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर रही है. पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था.
आरोपी युवक यूपी के जेवर का रहने वाला है. जेवर में रहने वाले इसके पड़ोसियों की माने तो इसका बजरंग दल से भी कनेक्शन है. युवक के रिश्तेदारों से बात करने पर पता चला कि वो कुछ दिनों से अजीब सी बातें कर रहा था.
फायरिंग से पहले आरोपी ने किया था फेसबुक LIVE
ये बात भी सामने आई है कि वो कई दिनों से इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. युवक के फेसबुक प्रोफाइल से भी बातें सामने आई है. जामिया में गोली चलाने से ठीक पहले इसने फेसबुक LIVE भी किया था. जिसके बाद ये प्रदर्शनकारियों के बीच जा पहुंचा और गोली चला दी.
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा, एक आतंकी ढेर 'अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या मंदिर बनाने जा रहे हैं, तो मैं मस्जिद बनाने जाऊंगा'