आज से खुल चुका है जामिया मिलिया इस्लामिया, 9 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर परीक्षा की डेट्स प्रकाशित कर दी जाएंगी.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी शीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुल गई है. जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी बचे हुए ऑड सेमेस्टर एग्जाम 9 जनवरी से आयोजित करेगी. इसमें से ज्यादातर पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं हैं. वहीं यूजी कोर्सेस की ज्यादातर परीक्षाएं 16 जनवरी 2020 से शुरू होंगी.
बता दें कि सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में दक्षिणी दिल्ली में नाराज भीड़ ने मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को निशाना बनाया था. प्रदर्शनकारियों की हिंसा में कई छात्र भी घायल हुए. हालात काबू से बाहर हो जाने के बाद 16 दिसंबर से 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था.
जामिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.jmi.ac.in और www.jmicoe.in पर परीक्षा की डेट्स प्रकाशित कर दी जाएंगी. साथ ही छात्र परीक्षा संबंधित सवाल जामिया हेल्प डेस्क पर पूछ सकते हैं. जिसका नंबर 011-26981717, extn. 1408/7647989611 है.
22 दिनों की लंबी छुट्टी के बाद आज यूनिवर्सिटी वापस खुलेगी. जामिया के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उन्होंने छात्रों से किसी भी खबर की पुष्टि के लिए विश्वविधालय की वेबसाइट पर जाने को कहा है. साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करने की सलाह दी है. जिन छात्रों की तबीयत खराब है या हिंसा का शिकार हुए थे उनका विश्वविधालय प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा. अगले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होने की तारीख भी जल्द जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वो अपने बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं देने आएं.
ये भी पढ़ें-
Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, अगला मैच मंगलवार को