जामिया की छात्रा ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी, हाथों में CAA विरोधी तख्तियां पकड़े दिखे रिश्तेदार
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा अमीना जाकिया ने अपनी शादी में अनोखे अंदाज में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. वे अपनी शादी के स्टेज पर 'नो सीएए' का प्लेकार्ड लिए दिखाई दीं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा अमीना जाकिया ने अपनी शादी में अनोखे अंदाज में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. वे अपनी शादी के स्टेज पर 'नो सीएए' का प्लेकार्ड लिए दिखाई दीं तो वहीं उनके दूल्हे ने 'नो एनआरसी' का बोर्ड पकड़ा हुआ था. परिवार के अन्य लोगों ने भी अलग अलग तरह के प्लेकार्ड पकड़े हुए थे.
जानकारी के मुताबिक अमीना का परिवार दिल्ली के अबुल फजल एनक्लेव में रहता है. अमीना जामिया विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं. अमीना ने कहा कि उनके माता-पिता प्रोफेसर हैं और भाई बहनों ने जामिया से ही पढ़ाई की है.
उन्होंने कहा कि जामिया की छात्रा और देश की नागरिक होने के नाते मैं इस कानून का विरोध करती हूं. मुझे लगता है कि ये कानून देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा.
शिवसेना समर्थकों ने एक शख्स को पीटा, किया था उद्धव ठाकरे की पोस्ट पर कमेंट
अमीना के परिवार ने कहा कि उन्होंने इस तरह सीएए और एनआरसी के विरोध का फैसला किया था. अमीना की बहन ने कहा कि जब शादी की अंतिम तैयारियां चल रही थी तभी सीएए एनआरसी मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू हुए थे.
उन्होंने बताया कि तभी हमने तय कर लिया था कि इसका विरोध हम शादी में करेंगे. शादी की खरीदारी के लिए जब हमें बाजार जाना था तब इलाके भर में पाबंदी थी. पुलिस यूनिवर्सिटी में भी घुस गई थी.
एनआरसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान बोले- इसे लागू किया जा सकता है लेकिन उससे पहले...
अब शादी में अमीना, उनके पति और परिवार के सदस्य सीएए और एनआरसी के विरोध वाले कार्ड्स हाथों में लिखे दिखाई दिए.
आपको बता दें सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाया है जिसका देश भर में विरोध हो रहा है. मुस्लिम समुदाय में इसके खिलाफ आक्रोश दिख रहा है वहीं विपक्षी दल भी इस कानून के खिलाफ हैं.
इसके अलावा छात्र भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं. देश के कई हिस्सों में इसे लेकर हिंसा हुई है. हिंसा में दर्जन भर से अधिक लोगों की जानें गईं जबकि सैंकडो लोग घायल हुए.