नई दिल्ली: जामिया में गोली चलाने वाले आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी उससे पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी शख्स का कहना है कि फायरिंग वाली घटना में कोई शामिल नहीं था. जामिया के पास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के थाने में आरोपी शख्स से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी भीड़ की तरफ से ही आया था- चिन्मय बिस्वाल
डीसीपी दिल्ली पुलिस चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि पुलिस लगातार छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने आरोपी को मौके पर काबू किया. भीड़ में कोई भी उपद्रव कर सकता है. भीड़ की तरफ से ही आरोपी आया था. हम नहीं चाहते है कि किसी भी तरह की हिंसा हो. पुलिस ने टीयर गैस और वाटर कैनन का इंतेजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमने इंतजाम किया गया है. भीड़ में बड़ी संख्या में लोग मौजूद है, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि इसमें कितने छात्र और कितने लोग बाहरी लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि वे संयम बरत रहे हैं. पुलिस ने छात्रों से अपील की कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए.
प्रियंका गांधी ने कहा- जब बीजेपी के मंत्री गोली मारने के लिए उकसाएंगे तब ये सब होना मुमकिन है
घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने किया था फेसबुक लाइव
आरोपी शख्स ने गोली चलाने की घटना से पहले फेसबुक लाइव किया था. आरोपी ने अपने एक पोस्ट में उसने 'शाहीन बाग खेल खत्म' भी लिखा है. इतना ही नहीं एक और पोस्ट में उसने लिखा है कि ये उसकी अंतिम यात्रा है.
बता दें कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक एक मार्च किया जाना था. इस मार्च के शुरू होने से पहले ही आरोपी शख्स ने गोली चला दी. इस घटना में शादाब नाम का एक शख्स घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ मौजूद है. वे नारेबाजी कर रहे हैं.