नई दिल्ली: जामिया में हुई फायरिंग की घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.


अमित शाह ने ट्वीट किया, ''आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.''





प्रियंका गांधी ने कहा- जब बीजेपी के मंत्री गोली मारने के लिए उकसाएंगे तब ये सब होना मुमकिन है


AAP ने अमित शाह पर साधा निशाना


उधर, जामिया फायरिंग की घटना लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को निशाने पर लिया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से अबतक के सबसे नकारा गृहमंत्री अमित शाह हैं. उन्होंने कहा कि जब से अमित शाह गृहमंत्री बने हैं तब से कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. बीजेपी एक सुनियोजित साजिश के तहत हार के डर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती है. संजय सिंह ने सवाल किया कि पुलिस वहां क्या कही थी. पुलिस वहां हाथ बांधे खड़ी थी. अमित शाह ने पुलिस के हाथ बांधे हैं. अमित शाह दिल्ली का चुनाव हार के डर से टालने की कोशिश कर रहे हैं.


आरोपी शख्स से पूछताछ जारी


आरोपी शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी आरोपी से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी शख्स ने कहा है कि इस घटना में उसके अलावा कोई और शामिल नहीं था. वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि हवा में कट्टा लहराते हुए आरोपी कह रहा था कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं. चश्मदीदी के मुताबिक वह हिंदुस्तान जिंदाबाद और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगा रहा था.