नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने जामिया में हुई फायरिंग मामले के आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी ने जामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक आयोजित होने वाले मार्च पर गोली चला दी थी. इस घटना में जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शादाब फारूक घायल हो गए. एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं.


मामले की जांच करेगी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच


इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी प्रवीर रंजन ने इस बात की जानकारी दी. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज दिल्ली में हुई फायरिंग की घटना की जांच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी प्रवीर रंजन को सौंपी है, वो समग्रता से इस पूरी घटना की जांच करेंगे.


इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं- अमित शाह


इससे पहले अमित शाह ने कहा कि इस तरह की घटना को केंद्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.''


जामिया में छात्रों का प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस तैनात


इस घटना के बाद से ही छात्रों में आक्रोश है और उनका प्रदर्शन जारी है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ है और पुलिस बल तैनात है. पुलिस लगातार छात्रों को वहां से हटाने की कोशिश कर रही है. ये घटना सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन और जामिया यूनिवर्सिटी के बीच घटी. इसी के पास में होली फैमिली और फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल है. पुलिस ने माहौल को देखते हुए वाटर कैनन और टियर गैस का इंतजाम किया हुआ है. पुलिस ने छात्रों से अपील की कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. इस घटना के कुछ देर बाद दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद, आईटीओ और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. कुछ देर बार इसे खोल दिया गया.


घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने किया था फेसबुक लाइव


इस घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी युवक ने फेसबुक लाइव किया था. इसके साथ ही उसने कुछ फेसबुक पोस्ट भी किए. एक पोस्ट में उसने 'शाहीन बाग खेल खत्म' लिखा. वहीं एक दूसरे फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा कि वो अंतिम यात्रा पर जा रहा है. उसे भगवा में लपेटा जाए और जय श्री राम के नारे लगें. गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन जारी है.


विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर साधा निशाना


वहीं इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को निशाने पर लिया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जब बीजेपी के मंत्री लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे तो ये सब होना मुमकिन है. वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमित शाह पर दिल्ली का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. लेफ्ट नेता डी राजा ने कहा कि गोली मारने वाले बयान को लेकर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.