नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को उस समय माहौल गंभीर हो गया जब छात्र नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई. यह प्रदर्शन जामिया से होकर पार्लियामेंट की ओर जाना था लेकिन छात्रों को कैंपस में ही रोक दिया गया. छात्र नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोका. जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच में कहासुनी हो गई. उसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर टीयर गैस का इस्तेमाल किया. वहीं पुलिस का कहना है कि छात्रों ने पथराव शुरू किया जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
यह प्रदर्शन शुक्रवार को करीब 3 बजे शुरू हुआ जब छात्र नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुए. आपको बता दें कि एक दिन पहले भी जामिया में इस तरह का प्रदर्शन हुआ था लेकिन वह कैंपस के अंदर था. छात्रों का कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल लोकतंत्र के खिलाफ है और किसी एक समाज को इस बिल से अलग किया गया है. पुलिस और छात्रों के बीच में हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि पुलिस ने फिर छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई छात्र और पुलिसवाले घायल हुए. पुलिस की सूचना के मुताबिक करीब 12 पुलिसकर्मी इसमें घायल हुए. वहीं आधा दर्जन से भी ज्यादा छात्र घायल हुए हैं.
पुलिस ने जामिया के लगभग 30 और डीयू के 10 छात्रों को हिरासत में लिया. छात्र अपनी बात पर डटे रहे हैं और उन्होंने अपने साथियों को रिहा किए जाने की मांग की. जिसके बाद करीब रात 9 बजे पीआरओ जामिया ने बताया कि हिरासत में लिए छात्रों को छोड़ा गया है. इसके बाद देर रात जामिया के बाहर यह प्रदर्शन चलता रहा. जामिया के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई. काफी देर तक ट्रैफिक बीच सड़क पर रोक दिया गया था जिसके बाद देर रात को पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक खोल दिया और बैरिकेड हटा दिए.
आज सुबह स्थिति सामान्य बनी हुई थी
जामिया के इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था. जामिया के लोगों का यह भी कहना है कि कुछ लोग बाहर से भी आकर उसमें शामिल हो गए थे जिन्होंने मामले को और ज्यादा संगीन कर दिया. आज सुबह स्थिति सामान्य बनी हुई थी, पुलिस ने पूरे इलाके का मुआयना किया, इसके बाद भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल को वहां से हटा लिया गया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी छात्रों से कल रात मिलने पहुंचे थे. उनके साथ एक घायल छात्र भी था जिसके सिर पर चोट आई हुई थी. छात्रों का कहना है कि वो लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, जब पुलिस ने उनके ऊपर आंसू गैस और लाठी चार्ज कर दिया. खुद को बचाने के लिए कई छात्रों ने फिर पुलिस पर पथराव किया.
जामिया की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित
जामिया मिलिया इस्लामिया में इस समय सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. कल रात को ही बच्चों ने परीक्षा को बायकॉट करने का फैसला लिया. आज जामिया के पीआरओ ने यह जानकारी दी कि सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं छात्र एक बार फिर से कैंपस के अंदर जुटना शुरू हो गए हैं और उनका प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है. छात्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने जो किया है वह बेहद शर्मसार है और इस तरह से लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही है. छात्रों ने कहा कि वह आज फिर से दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कैंपस के अंदर एकजुट होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI