(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नागरिकता कानून पर जामिया में प्रदर्शन, कैंपस में घुसी पुलिस, मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
जामिया के छात्रों का कहना है कि पुलिस कैंपस में घुसी और कई छात्रों को लाइब्रेरी में घुसकर पीटा और किताबें और टेबल फेंक दी. यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने कहा कि पुलिस कैंपस में बिना इजाजत घुसी है.
नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया के छात्रों का प्रदर्शन आज उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों और कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग भी किया. एहतियातन इलाके के आस पास के सड़कों को बंद कर दिया गया है. हालांकि जामिया के छात्रों ने हिंसा की निंदा की है. https://bit.ly/2LWDM0u उनका कहना है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं, बल्कि भीड़ में शामिल अराजक तत्व ने इस हिंसा को अंजाम दिया है. https://bit.ly/2LV2sqi
जामिया के छात्रों का कहना है कि पुलिस कैंपस में घुसी और कई छात्रों को लाइब्रेरी में घुसकर पीटा और किताबें और टेबल फेंक दी. यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने कहा कि पुलिस कैंपस में बिना इजाजत घुसी है. पुलिस ने छात्रों को और टीचर्स को पीटा है. इसमें कई छात्र घायल हुए हैं. https://bit.ly/38HNSw4
पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में एक चुनावी रैली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा, ''हमारी संसद ने नागरिकता से जुड़ा एक बदलाव किया, ताकि पड़ोसी देश में रहने वाले हिन्दुओं, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन को नागरिकता मिल सके. इसके लिए भारत की दोनों सदनों की बहुमत से बिल पास किया. कांग्रेस और उसके सहयोगी तूफान खड़ा कर रहे हैं. ये आग लगाने वाले कौन हैं, ये उनके कपड़ों से पता चल जाता है. कांग्रेस इनको मूक समर्थन दे रही है.'' https://bit.ly/2qTuonb
जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि बीजेपी ने घटिया राजनीति करते हुए पुलिस से ये आग लगवाई है. https://bit.ly/35qveqx सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एलजी अनिल बैजल से बात की है और उनसे शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है. सीएम ने प्रदर्शनकारियों से हिंसात्मक गतिविधि में शामिल नहीं होने की अपील की. https://bit.ly/2RUzcE7
राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस को सलाह दी है. राउत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को सावरकर का गलत इतिहास पता है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी को सावरकर का सही इतिहास बताने की जरूरत है. https://bit.ly/2Z04CKR
Live Update: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पंत और अय्यर की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट खोकर बनाए 287 रन https://bit.ly/36FeuvM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.