जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेसीडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के 34 छात्रों ने सिविल सर्विस मेन एग्ज़ाम 2020 परीक्षा पास की है. 23 मार्च को यूपीएससी ने 2020 सिविल सर्विस मेन एग्ज़ाम का रिजल्ट घोषित किया. पिछले साल जामिया की रेसीडेंशियल कोचिंग अकादमी के 30 छात्र सिविल सर्विस एग्ज़ाम में चुने गए थे.


यह सभी 34 छात्र अब सिविल सर्विस के इंटरव्यू की तैयारी में जुट गए है. आरसीए हर साल अपने छात्रों के लिए मोक इंटरव्यू करवाता है ताकि सिविल सर्विस मेन एग्ज़ाम में चुने हुए छात्र अपने इंटरव्यू के लिए पूरी तरह से तैयार रहे. इस साल भी आरसीए रिजल्ट आते ही मोक इंटरव्यू करवाने में जुट गया है, इस इंटरव्यू को सीनियर/रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट की मदद से आयोजित कराया जाता है.


जामिया की आरसीए हर साल सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले इछुक छात्रों को फ्री में सिविल सर्विस की तैयारी करवती है. जिसमे छात्रों को क्लास में पढ़ाने से लेकर लाइब्रेरी, स्पेशल लेक्चर, होस्टल जैसे सुविधाएं भी मिलती है.


भारत में मिल रहे हैं कोरोना वायरस के नए वेरिएंट, केंद्र सरकार ने जताई चिंता