नई दिल्ली: पिछले महीने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में सम्मिलित 70 लोगों की तस्वीर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को जारी किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के संबंध में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत जामिया नगर पुलिस थाने और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज किया गया था.


जानकारी देने वालों को पुरस्कार देगी दिल्ली पुलिस


पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा के विशेष जांच दल द्वारा दोनों मुकदमों की जांच की जा रही है और जिन व्यक्तियों के चित्र जारी किए गए हैं उन्होंने हिंसा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. पुलिस ने कहा कि उनके बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार आरोपियों के बारे में जानकारी 011-23013918, 9750871252 नंबरों पर दी जा सकती है.


यह भी देखें