Arshad Madani Interview: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी के एबीपी न्यूज़ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के बाद सियासत गरमा गई है. मदनी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि वो अपने वादे पूरे नहीं करती है. इसके अलावा मदनी ने दंगों का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस को घेरा. अब इस इंटरव्यू का सहारा लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एबीपी न्यूज़ के इंटरव्यू की क्लिप शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की हुकूमत में देश में दंगे ही दंगे हुए. 


इंटरव्यू में क्या बोले थे मदनी?
अमित मालवीय ने इंटरव्यू के जिस हिस्से की क्लिप शेयर की है, उसमें मौलाना मदनी देशभर में हुए दंगों का जिक्र करते दिख रहे हैं. एबीपी न्यूज़ के साथ इंटरव्यू में मदनी ने कहा, "कांग्रेस हमेशा से ही फिरकापरस्त पार्टी रही है. जबलपुर में पहली बार दंगा हुआ था, सन 1956-57 के दौरान... इसके बाद देश में करीब 20 हजार से ज्यादा फसाद देश में हुए. ये बताइए कि वो कौन सा दंगाई है, जिसे उम्रकैद की सजा दी गई है, वो कौन सा फसादी है जिसे फांसी पर चढ़ाया गया. उन्होंने घर लूटे, करोड़ों की दौलत को आग लगा दी और कत्ल भी किए. ये सब कुछ होने के बाद भी कोई नहीं पकड़ा गया. कौन सा शहर है, जहां दंगा नहीं हुआ. इस दौरान कांग्रेस की हुकूमत थी. अगर लचकदार पॉलिसी नहीं होती तो ये सब नहीं हो सकता था."


मालवीय ने मदनी के बयान को किया ट्वीट
अब मदनी की इन्हीं बातों को हथियार बनाते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर दिया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "कांग्रेस की हुकूमत में देश में दंगे ही दंगे. जबलपुर का पहला फ़साद था मुल्क के अंदर और उसके बाद 20,000 से अधिक फ़साद हुए देश के भीतर…कौन सा शहर है जिसमे दंगे नहीं हुए? बैंगलोर में दंगे हुए, अहमदाबाद में हुए, मुरादाबाद में हुए… मुंबई में हुए, मेरठ में हुए...इस सब की जिम्मेदार कांग्रेस..."






कांग्रेस के साथ नहीं टूटा है नाता- मदनी
हालांकि मदनी ने साफ किया कि कांग्रेस के साथ उनका नाता नहीं टूटा है, वो हर बार कांग्रेस के साथ रहते हुए कांग्रेस को बताते रहे कि उनका तरीका क्या होना चाहिए. कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने का काम किया. बाकी पार्टियों का तो कोई वजूद भी नहीं था. इस दौरान अरशद मदनी ने कर्नाटक में कांग्रेस के किए वादों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन नहीं किया तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा. 


इसके अलावा मदनी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सरकार मुस्लिमों के मामले में दखल देने की कोशिश कर रही है. मदनी ने कहा, सरकार हमें ये कहती है कि हम अपने मजहबी मामलों को छोड़कर सरकार के बनाए कानूनों पर चले जाएं. हम इसके खिलाफ हैं. 


ये भी पढ़ें - नए संसद भवन पर क्यों बरपा हंगामा? 10 प्वाइंट्स में अब तक का पूरा किस्सा