Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड पर अब जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी का आया बयान, जानें क्या कुछ कहा?
Udaipur Murder: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि धैर्य रखा जाए.
Udaipur Murder: उदयपुर (Udaipur ) में एक कन्हैया लाल ( Kanhaiya Lal नामक एक शख्स की दो मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या की देशभर के मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) और नेताओं ने निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष अरशद मदनी (Arshad Madani) ने इस घटना को गैर-इस्लामी और अमानवीय करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.
बुधवार शाम किए गए ट्वीट में मदनी ने कहा, “उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है.” उन्होंने कहा, “बद जुबान द्वारा पैंगबर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए.“ मदनी का इशारा यहां बीजेपी कि निलंबित नेता नूपुर शर्मा की तरफ था जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
उदयपुर की घटना बहुत दुखद, गैर-इस्लाम और अमानवीय है, इस की जितनी भी निंदा की जाए कम है
— Arshad Madani (@ArshadMadani007) June 29, 2022
बद जुबान द्वारा पेगम्बर के अपमान के कारण जो कुछ हुआ बुरा हुआ, लेकिन देश में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सदभावना को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इस पर धैर्य रखा जाए।
इससे पहले दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम (Shahi Imam) सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों का यह काम इंसानियत और इस्लाम के खिलाफ है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर उदयपुर हत्याकांड की निंदा की.
आरोपियों ने ऑनलाइन पोस्ट किया था वीडियो
बता दें कि उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल की मंगलवार को दो लोगों ने हत्या कर दी थी. लाल दर्जी का काम करते थे. हत्या के बाद आरोपियों ने ऑनलाइन (Online) वीडियो (Video) पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि उन्होंने इस्लाम (Islam) के अपमान का बदला ले लिया.. दोनों आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम में नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया गया. लाल की हत्या की घटना से उदयपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई और मंगलवार रात को शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया.
यह भी पढ़ें: