Jammu Coronavirus: जम्मू में कोरोना का विस्फोट, श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के 189 स्टूडेंट्स मिले कोविड-19 पॉजिटिव
Corona In Jammu: जम्मू के माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 189 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Corona In Jammu: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में काफी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार देखने को मिल रहा है. जम्मू के माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 189 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही, यूनिवर्सिटी के अन्य स्टाफ की जांच अभी की जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या और अधिक हो सकती है. इधर, लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,321 हो गई, जिनमें से 21,836 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 265 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 205 और करगिल जिले में 60 लोग उपचाराधीन है.
उन्होंने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 220 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 162 और करगिल के 58 लोग थे. 32 नए मामलों में से लेह में 23 और करगिल जिले में नौ मामले सामने आए.
देश में कोविड-19 के 58,097 नए मामले
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 653 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए.
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 58,097 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,18,358 हो गई है. करीब 199 दिन बाद इतने अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले 20 जून 2021 को 58,419 नए मामले सामने आए थे. देश में 534 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है.
वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब 81 दिन बाद दो लाख के पार चली गई। देश में अभी 2,14,004 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.61 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 42,174 की वृद्धि दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.01 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 4.18 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 3,43,21,803 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 147.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Coronavirus in Mumbai: अमिताभ के घर पर फिर कोरोना की दस्तक, स्टाफ में एक के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर