जम्मू: सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हाथों मारे गए कांग्रेसी सरपंच अजय कुमार के परिजनों की मदद के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने उन्हें 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी की है. वहीं प्रदेश के उपराज्यपाल ने कहा है कि अजय पंडिता के क़ातिलों को जल्द ढूंढा जायेगा और उन्हें सजा दी जाएगी.
गुरूवार को जम्मू में राजभवन की तरफ से जारी के एक बयान में कहा गया कि प्रदेश के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अजय पंडिता के परिजनों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल ने अजय पंडिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि भेंट की और इसके साथ ही जल्द ही पंचायत कल्याण कोष से 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि भी जारी की जाएगी.
इस अवसर पर अजय पंडिता के परिजनों से बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि अजय पंडिता के क़ातिलों और इस क़त्ल की साजिश रचने वालो को जल्द ढूंढ निकला जायेगा और उन्हें सजा दी जाएगी. उपराज्यपाल ने कहा कि अजय की क़ुरबानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा.
उपराज्यपाल ने अजय पंडिता के परिवार को प्रदेश प्रसाशन की तरफ से हर संभव मदद का यकीन भी दिलाया. अजय पंडिता के परिजनों को 20 लाख रुपये की जो राहत राशि दी गयी है उसमें 5 लाख रुपये सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर से, 1 लाख रुपये प्रदेश सरकार की तरफ से, 4 लाख रुपये उपराज्यपाल के रिलीफ फंड से जारी किये गए हैं. जबकि बाकि 10 लाख रुपये पंचायत वेलफेयर फंड से जल्द ही जारी किये जायेंगे.
यह भी पढ़ेंः
क्या 15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें क्या है वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई
मुंबई: सड़कों पर दिख रही भीड़ लेकिन ऑटो रिक्शा वालों को नहीं मिल रही सवारी, रोजी-रोटी के पड़े लाले