(Source: Matrize)
जम्मू: शादी समारोह में एक युवक फायरिंग कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक युवक ने शादी समारोह के दौरान अपनी लाईसेंसी पिस्तौल से कई राउंड फायर करके अफरा तफरी मचा दी. फायरिंग के बाद युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जम्मू: जम्मू के सीमावर्ती इलाके अरनिया में शनिवार देर रात उस समय दहशत फैल गई जब एक शादी समारोह में पहुंचे युवक ने अपनी लाईसेंसी पिस्तौल से आधा दर्जन राउंड फायर कर दिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपने साथियों के साथ शादी समारोह से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
चश्मदीदों की मानें तो सीमावर्ती इलाके अरनिया में एक शादी समारोह में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब उस समारोह में पहुंचे एक युवक ने अचानक अपनी पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी युवक ने शादी समारोह में अपने साथियों के साथ करीब आधा दर्जन राउंड फायर किये और उसके बाद वहां से फरार हो गया.
दरअसल, यह घटना उस समय की है जब अरनिया में एक रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में अचानक इसी इलाके में रहने वाला विक्की कुमार अपने दो तीन साथियों के साथ पहुंच गया. आरोपी युवक इस समारोह में हाथ में पिस्तौल लहराता हुआ आया और अचानक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद उसके साथियों ने भी उसी पिस्तौल से फायरिंग करना शुरू की.
आरोपी युवक और उसके साथियो ने पांच-छह राउंड फायर किये जिसके बाद समारोह में दहशत फ़ैल गयी. इससे पहले कोई कुछ समझ पता आरोपी युवक अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया. इसके बाद शादी समारोह में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर वहां से खाली खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के कई ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.