जम्मू: जम्मू के दूर दराज़ ज़िले किश्तवाड़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन का दावा है कि ज़िले में काफी लोग उमराह कर के लौट रहे है. जिनसे मिलने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है. इस वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है.
किश्तवाड़ के डीएम राजेन्द्र सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि लोग इस ज़िले में उमराह कर के लौट रहे है. उनसे मिलने उनके घरों में सेंकडो लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस जिस तेजी से फेल रहा है, उसको रोकने के लिए उमराह से लौटे लोगो की जांच ज़रूरी है और साथ ही इसके संक्रमण को रोकने के लिए लोगो को उमराह कर लौटे यात्रियों से दूर रखना भी ज़रूरी है.
उन्होंने बताया कि ज़िले में कोरोना वायरस से बचने के उपायों को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए सभी धार्मिक स्थलों से लगतार घोषणाएं की जा रही है. इसके साथ ही एहतियातन ज़िले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेन्टर, जिम आदि को फिलहाल बंद करने के आदेश जारी किए गए है.
किश्तवाड़ के डीएम ने हालांकि दावा किया कि फिलहाल ज़िले से कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नही आया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने और आम जनता को इससे बचाने के लिए लगतार कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के जिला हस्पताल में 45 बेड, ज़िले के एनएचपीसी काम्प्लेक्स म 10 बेड और ज़िले के 12 होटलो के 136 बेड को आइसोलेशन वार्डस के तौर पर तैयार रखा गया है.