जम्मू: कोरोना रोकथाम के लिए प्रशासन की नई मुहिम, घर-घर कोरोना सर्वे शुरू
जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे मौतों के इस आंकड़े को कम करने के लिए प्रशासन ने एक नई मुहिम चलाई है. जम्मू प्रशासन ने अब करोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों को कम करने के लिए लोगों के घर-घर जाकर करोना सर्वे जुटाना शुरू कर दिया है.
जम्मू: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जम्मू में इस महामारी से मारे जा रहे लोगों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है, जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. जम्मू प्रशासन ने अब करोना संक्रमण और इससे हो रही मौतों को कम करने के लिए लोगों के घर-घर जाकर करोना सर्वे जुटाना शुरू कर दिया है.
जम्मू कश्मीर में रोजाना एक तरफ जहां करीब 5000 कोरोना के नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, वहीं इस महामारी से मारे जा रहे लोगों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू कश्मीर में लगातार बढ़ रहे मौतों के इस आंकड़े को कम करने के लिए प्रशासन ने एक नई मुहिम चलाई है. जम्मू के डीएम की माने तो प्रशासन के पास लगातार यह सूचना आ रही है कि इस महामारी से अब एक शख्स नही बल्कि पूरे परिवार संक्रमित हो रहे है.
घर-घर जाकर अपने अपने इलाकों से यह डाटा इकट्ठा कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि जन जन तक पहुंचने के लिए सरकार ने इलेक्शन में काम कर रही बूथ स्तर की टीमों को सक्रिय किया है और वह लोग घर-घर जाकर अपने अपने इलाकों से यह डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह टीमें जम्मू के के करीब 4 लाख घरों में जाकर वहां रह रहे लोगों का डाटा इकट्ठा करेगी और अगर किसी भी शख्स में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, सरकार ने जन जन तक पहुंचने के लिए ब्लॉक लेवल ऑफिसर की टीमों को तैनात कर दिया है.
4 लाख घरों का सर्वे अगले कुछ दिनों में ही पूरा किया जाएगा- प्रशासन
इन टीमों में बीएलओ के साथ स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम में होती हैं, जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य निधि ऐप पर प्रत्येक घर में रहने वाले लोगों की जानकारी उस ऐप पर अपलोड करते हैं. इसके साथ ही यह टीमें यह जानकारी भी जुटा रही हैं कि कहीं उस इलाके में बाहर से कोई शख्स तो नहीं आया और अगर वह आया है तो उसमें कोई करोना के लक्षण तो नहीं है. लोग सरकार की इस कवायद से लोग काफी खुश हैं. प्रशासन का दावा है कि जम्मू जिले में रहने वाले करीब 4 लाख घरों का यह सर्वे अगले कुछ दिनों में ही पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.