श्रीनगर: जम्मू एयरपोर्ट पर आज दोपहर एक बड़ा विमान हादसा उस वक्त टल गया जब दिल्ली से जम्मू आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग के समय उसके चारों टायर फट गए. हालांकि इस हादसे में यात्रियों के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे के बाद एयरपोर्ट के रनवे को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते उस रनवे पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
लैंडिंग के दौरान ही फट गए विमान के टायर
यह घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट की है. यह वो समय था जब दिल्ली से जम्मू आ रही इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट AI 821 जम्मू के एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रही थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान ही इस हवाई जहाज़ के चारों टायर फट गए और विमान लड़खड़ाता हुआ रनवे से कुछ दूरी पर बनी दीवार के पास जा खड़ा हुआ. विमान के रुकते ही इसके सभी आपातकालीन दरवाज़े खुल गए और यात्रियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया.
विमान में सवार थे करीब 130 यात्री
सूत्रों के मुताबिक इस विमान में करीब 130 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. विमान में सवार यात्रियों के मुताबिक उन्हें हादसे के समय कुछ समझ नहीं आया. जैसे ही विमान के टायर फट गए, विमान में हाहाकार मच गया और यात्री चीखने-चिल्लाने लगे. यात्रियों को उम्मीद नहीं थी कि कोई भी इस हादसे में ज़िंदा बचेगा.
जम्मू एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही पर रोक
इस हादसे के बाद जम्मू एयरपोर्ट के रनवे को काफी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के बाद एयरपोर्ट से किसी भी विमान के उतरने और उड़ान भरने पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. अगले एक दो दिनों तक जम्मू एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही नहीं हो सकेंगी. जम्मू एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर लगी इस रोक से यात्रियों को खासी परेशानिया हुई है. फिलहाल, डीजीसीऐ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए है.