Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की नई चाल, आधुनिक ड्रोन के जरिए जम्मू में हथियारों की कर रहा सप्लाई
Pakistan Drone: सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता है.
![Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की नई चाल, आधुनिक ड्रोन के जरिए जम्मू में हथियारों की कर रहा सप्लाई Jammu and Kashmi Pakistan new trick supplying weapons in Jammu through modern drones ann Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की नई चाल, आधुनिक ड्रोन के जरिए जम्मू में हथियारों की कर रहा सप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/c0deeb6c550186be02c9d13cbe655faf1680875890340330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Drone In India: पाकिस्तान जम्मू में हथियारों और नशे की तस्करी के लिए अब अतिआधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान अब सुरक्षाबलों की नजरों से बचने के लिए ड्रोन को काफी ऊंचाई पर उड़ा रहा है. सुरक्षबलों ने पाक की इन हरकतों को नाकाम कर दिया है.
सांबा के एसपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों जम्मू के सांबा जिले के विजयपुर इलाके में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन से गिराए गए पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद किए गए इस पैकेट से सुरक्षाबलों को तीन चाइनीज पिस्टल, 6 मैगजीन, 48 जिंदा कारतूस और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं.
इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पैकेट के पास कई मीटर लंबी रस्सी मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ड्रोन 70 से 80 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा होगा, ताकि यह आम लोगों और सुरक्षाबलों की नजर में ना आए.
आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल
एबीपी न्यूज़ को सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान अब भारत में हथियार और गोला-बारूद भेजने के लिए अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही पाकिस्तान अब ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रहा है जिनमें न केवल आवाज कम होती है बल्कि उड़ते समय जगमगाती बत्तियां भी ना के बराबर होती हैं.
सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान भारत में आतंक फैलाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाता है. सुरक्षाबल भी पाकिस्तान की इन हरकतों का आए दिन खुलासा करते रहते हैं, जिन्हें विफल करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जाते हैं.
पाकिस्तान आर्मी चीफ का एलओसी दौरा
गौरतलब है कि गुरुवार को ही पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एलओसी का भी दौरा किया था और वहां ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया था. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की फिराक में रहता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)