Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. सेना और पुलिस के जवान आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हुए हैं. पिछले 3 दिन में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं इस ऑपरेशन के तहत इस साल अब तक करीब 80 आतंकी मारे गए हैं. दरअसल, आतंकी जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब करने के लिए टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं. आतंकियों ने इस साल की शुरूआत से अब तक 16 नागरिकों की हत्या कर दी है. 


गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट (Amrin Bhat) की हत्या के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया. ये दोनों आतंकी कश्मीर के अवंतीपोरा में मारे गए. एक्ट्रेस की हत्या के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में जुटे थे और इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. हत्या के 24 घंटे बाद लश्कर के दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. इसके अलावा एक दूसरे एनकाउंटर में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. 


अवंतीपोरा इलाके में छिपे थे आतंकी


सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए एक खास ऑपरेशन लॉन्च किया था. तमाम जगहों से आतंकियों की खुफिया जानकारी ली गई और इसके बाद पता चला कि दोनों आतंकी अवंतीपोरा इलाके में छिपे हैं. सुरक्षाबलों ने उन्हें घेरा और उसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ, काफी देर तक चले इस एनकाउंटर में दोनों आतंकी ढेर हो गए. एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान भी हो चुकी है. जिनका नाम आफरीन आफताब मलिक और शकीर अहमद वजा बताया जा रहा है. दोनों ही शोपियां के रहने वाले थे. 


बुधवार को 3 आतंकी मारे गए


वहीं, बुधवार को एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए. इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है. बताया गया है कि आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है. बताया गया है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे. सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी. इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. 


26 विदेशी आतंकवादी मारे गए


बता दें, सुरक्षा बलों ने 2022 के पहले पांच महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) संगठनों से जुड़े 26 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस साल अब तक 26 आतंकी ढेर किए गए हैं जिसमें 14 आतंकी जैश ए मोहम्मद के जबकि 12 आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


Russia Ukraine War: पश्चिम द्वारा रूस पर सख्त कार्रवाई न करने से जेलेंस्की नाराज, कहा- यूक्रेन आजाद रहेगा लेकिन कीमत क्या चुकानी होगी?


Pakistan: इमरान खान के अल्टीमेटम के बाद शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद में राजनीतिक रैलियों पर लगाई रोक, अब क्या करेंगे पूर्व पीएम