जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का साजू माग्रे है. एक अन्य आतंकवादी और उसके सक्रिय सहयोगी की पहचान की जा रही है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय सहयोगी मारा गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी और उनका एक सक्रिय सहयोगी मारा गया. अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का साजू माग्रे है. उन्होंने बताया कि माग्रे आईईडी विस्फोटों सहित कई आतंकी वारदात में शामिल था.
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी और उसके सक्रिय सहयोगी की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं.
दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की 'रेड कोड' चेतावनी
यह भी देखें