श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आज चार आतंकवादी मारे गये हैं, जबकि एक जवान शहीद हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कल सुबह बारामूला जिले के राफियाबाद के दुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान घेरा था. इससे पहले कल रात एक आंतकी को ढेर किया गया था. कुल मिलाकर अबतक पांच आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.

लश्कर-ए-तैयबा के थे आतंकी

इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये, जिनकी पहचान  रियाज अहमद डार और खुर्शीद अहमद मलिक के रूप में हुई है. अन्य दो के बारे जानकारी नहीं मिली है. हालांकि चारों आतंकियों का शव बरामद कर लिया गया है.



सेना के जवान सावर विजय मुठभेड़ में शहीद

उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि सेना के जवान सावर विजय कुमार भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गये. कल रात एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के किलूरा में एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर घेराबंदी करके खोजी अभियान चलाया. अधिकारी ने बताया कि अभियान अब भी जारी है.

 कुपवाड़ा जिले में ढेर हुए थे दो आतंकी

दो दिन पहले भी कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने कहा कि खुमरियाल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों को ललकारने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके हथियारों को कब्जे में ले लिया गया है."


यह भी पढ़ें-


IN DEPTH: फोन में अपने आप सेव हो रहा है आधार का टोल फ्री नंबर, क्या साइबर अटैक हुआ है ?


बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को मिली शक्ल, एसपी-बीएसपी और कांग्रेस में सैद्धांतिक सहमति बनी: सूत्र


मध्य प्रदेश: चुनाव मैदान में BJP नेताओं के ‘नामदार बेटे’, कांग्रेस बोली- अपने कुनबे में झांके BJP


NRC दावों के निपटारे पर सरकार ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, SOP बनाने में जुटा गृह मंत्रालय