जम्मू-कश्मीर: आज रात 9 बजे से गांदरबल और उधपुर जिले में 4G सेवा बहाल, 8 सितंबर तक रहेगी जारी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कश्मीर के गांदरबल जिले और जम्मू क्षेत्र के उधमपुर में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दीं. बाकी जगहों पर 2G स्पीड ही रहेगी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के दो जिले में रविवार रात नौ बजे से 4G इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया. ये सेवा गांदरबल और उधपुर में शुरू हुई है. जम्मू-कश्मीर सरकार के मुताबिक, रविवार रात नौ बजे से 8 सितंबर तक के लिए ये सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है. पोस्टपेड सर्विस पर 4G इंटरनेट शुरु होगी. इन दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर इंटरनेट की स्पीड 2G ही रहेगी. गांदरबल जिला कश्मीर तो उधमपुर जिला जम्मू में आता है.
जम्मू-कश्मीर में कुल 20 जिले हैं. धारा 370 हटने के फैसले से एक दिन पहले यानी 4 अगस्त 2019 से 4G सेवाएं बंद थीं. ब्रॉडबैंड और 2G सेवाएं जनवरी महीने में दोबारा शुरू की गईं लेकिन हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी रखा गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज से जम्मू-कश्मीर में 4G सेवाएं बहाल करने की प्रक्रिया शुरु होने की संभावना थी. सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में राज्य प्रशासन ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में प्रायोगिक तौर पर ये सेवाएं शुरु करेंगे जिनमे एक जिला जम्मू और एक कश्मीर क्षेत्र से होगा.
जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवाएं बहाल करने की मांग को लेकर फाउंडेशन फॉर मीडिया प्रोफेशनल्स नाम की संस्था की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. इसमें कहा गया था कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की सही सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर कोविड-19 के इलाज को लेकर दुनिया भर में हो रही गतिविधियों की जानकारी हासिल नहीं कर पा रहे हैं.कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिन मरीजों का घर से निकलना मुश्किल है, वह 4G इंटरनेट न होने के चलते डॉक्टरों से मशवरा भी नहीं ले पा रहे हैं.
कांग्रेस के निशाने पर फेसबुक-व्हाट्सएप, भारत मे नफरत फैलाने के खुलासे की जेपीसी जांच की मांग