श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने शनिवार को आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर पांच आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने दो दिन पहले भी इसी जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम की थी.

अभी भी जारी है सुरक्षाबलों का अभियान

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज तंगधार सेक्टर में एलओसी पर जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी." उन्होंने कहा, "इस अभियान में अभी तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके है. अभियान अभी भी जारी है. आतंकवादियों ने शनिवार सुबह घुसपैठ की कोशिश की थी."


पाकिस्तान की ओर भागने पर मजबूर हुए आंतकी

सेना की ओर से गोलीबारी के बाद घुसपैठियों को एलओसी पर पाकिस्तान की ओर भागने पर मजबूर होना पड़ा.

यह भी पढ़ें-

शांति चाहिए तो पहल करे पाक, सीजफायर तोड़ेगा तो करारा जवाब मिलेगा: सेना अध्यक्ष

पाकिस्तान ने भारत से लगाई गुहार, कहा- 54 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करें

जम्मू में तमाम तरह के युद्ध हथकंडों का इस्तेमाल करेगा पाक: भाजपा