जम्मू: रविवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जम्मू संभाग में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन लोगों को रविवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया उनमें प्रदेश के उप-राज्यपाल के एक सलाहकार की पत्नी और बेटे समेत सेना के मेजर, एक BSF जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शामिल हैं.


जम्मू-कश्मीर सरकार के मुताबिक प्रदेश के उपराज्यपाल के एक सलाहकार की पत्नी और बेटे, जो हाल ही में दिल्ली से जम्मू लौटे थे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें फौरन श्री माता वैष्णो देवी नारायणा अस्पताल कटरा भेजा गया है. इसके साथ ही दिल्ली के रहने वाले 31 साल के सेना के मेजर को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


इसके अलावा जम्मू के कठुआ के लखनपुर में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन के एक कांस्टेबल को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सरकार का कहना है कि यह कांस्टेबल लखनपुर पहुंच रहे यात्रियों की तलाशी के लिए तैनात था. इसके साथ ही जम्मू के राजौरी में तैनात एक BSF के एक कांस्टेबल को भी करोना पॉजिटिव पाया गया है.


यह कांस्टेबल हाल ही में दिल्ली से लौटा था और राजौरी में क्वॉरन्टीन था. इसके साथ ही जम्मू में रविवार को कोरोना के जिन 52 नए मामलों की पुष्टि हुई. इनमें से 26 जम्मू जिले से, 8 साम्बा जिले से, 4 कठुआ जिले से जबकि उधमपुर, रियासी और राजौरी जिले के तीन-तीन मामले शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Bajaj Pulsar के दीवानों को झटका, कंपनी ने बढ़ा दी इन दो मॉडल की कीमत


टी20 खेलने के लिए तैयार हैं भज्जी, कहा- IPL खेल सकता हूं तो इंटरनेशनल क्रिकेट क्यों नहीं