नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
सोपोर के डंगेरपोरा इलाके में 30 महीने के बच्चे सहित चार लोगों पर आतंकवादियों द्वारा गोली चलाने के दो दिन बाद यह घटना सामने आई है. पुलिस ने हमले को 'आतंकवाद का निर्दयतापूर्ण कार्य' करार दिया था. बता दें कि 5 सितंबर को भी भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास लश्कर से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
गौरतलब है कि कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तानी सेना भरसक प्रयास कर रही है. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में 100 से भी ज्यादा अफगानी और पश्तून आतंकी एलओसी पार करने की फिराक में है. लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता के चलते ये आतंकी एलओसी पार नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
UNHRC की बैठक: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
पीएम मोदी ने अपने प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा को प्रधानमंत्री आवास पर दिया फेयरवेल