श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी है. यहां नौगाम में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आईईडी बरामद की है. इस संदिग्ध आईईडी की वजह से ट्रैफिक को रोक दिया गया है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. फिलहाल खोजी कुत्तों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


गश्त के दौरान सड़क किनारे मिला आईईडी


बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध आईईडी निहामा नौगाम स्टेशन की रेलवे क्रॉसिंग पर मिली है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ कर्मी श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सड़क के किनारे टिन का एक डिब्बा पड़ा मिला.






उन्होंने बताया कि यातायात को रोकना पड़ा और बम निरोधी दस्ते को बुलाया गया ताकि डिब्बे में रखी वस्तु की जांच हो सके. विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-


लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लेकिन इस साल 6 रुपए 87 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल


Coronavirus: देश में कल सामने आए 14199 नए मामले, अबतक 1 करोड़ 11 लाख लोगों को लगी वैक्सीन