जम्मू: भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उधमपुर गोदाम के चीफ सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर 260 करोड़ रुपये के राशन घोटाले का आरोप है.


जम्मू में एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता के मुताबिक एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को उधमपुर जिले के फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के गोदाम के चीफ सुपरवाइजर राकेश कुमार परगाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी राकेश कुमार जम्मू कश्मीर खाद्य, जन वितरण और उपभोगता मामलों की सतर्कता विंग का प्रभारी भी रहा है.


आरोप है कि परगाल ने गेहूं की पिसाई, ढुलाई के खर्च और श्रमिकों के भुगतान के नाम पर फ़र्ज़ी बिल बनवाए और 260 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो का दावा है कि आरोपी ने फूड कॉरपोरेशन के कुछ अधिकारियों, राशन मिल मालिकों और कुछ ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से इस साजिश को अंजाम दिया.


इस घोटाले के आरोप में आरोपी को साल 2009 से साल 2012 तक जम्मू कश्मीर खाद्य, जन वितरण और उपभोगता मामलों के निदेशक के दफ्तर में अटैच भी किया गया था. लेकिन, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख कर उसे विभाग की सतर्कता विंग का मुखिया बनाया गया, जिससे संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिली भगत साबित होती है.


यह भी पढ़ें:


लेह के अस्पताल में घायल जवानों से मिले पीएम मोदी, कहा- पूरा विश्व आपका पराक्रम देख रहा है