जम्मू-कश्मीर: बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, 6 साल की बच्ची ने पीएम से की थी अपील
जम्मू कश्मीर में प्राइमरी कक्षा से पहले के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास बस आधे घंटे तक और प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास केवल डेढ़ घंटे तक सीमित कर दी गई हैं. प्रशासन ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आश्वासन के एक दिन बाद प्रशासन ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए. प्राथमिक कक्षा से पहले के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं बस आधे घंटे तक और प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं केवल डेढ़ घंटे तक सीमित कर दी गई हैं.
उपराज्यपाल सिन्हा ने स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर नीति बनाने का निर्देश दिया था और महज 24 घंटे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए.
छह साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी से की थी होम वर्क का बोझ कम करने की अपील
इससे पहले छह साल की एक बच्ची का वीडियो सामने आया था जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्कूली बच्चों पर होम वर्क का बोझ कम करने की अपील करती हुई नजर आ रही है. उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘ स्कूल शिक्षा विभाग ने दैनिक ऑनलाइन कक्षाएं पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए डेढ़ घंटे सीमित करने का फैसला किया है. नौवीं से 12 वीं कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं तीन घंटे से अधिक की नहीं होंगी.’’
पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को होम वर्क देने से परहेज करने के लिए कहा
सिन्हा ने कहा कि प्राथमिक से नीचे के बच्चों के लिए रोजाना आधे घंटे की ही कक्षा होगी. उन्हेंने शिक्षकों से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को होम वर्क देने से परहेज करने को कहा.
यह भी पढ़े
CBSE के बाद अब CISCE ने भी रद्द की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
