श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. गुरूवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक वकील की गोली मार कर हत्या कर दी. वकील बाबर कादरी श्रीनगर के हवाल इलाके में थे जब वो आतंकियों की गोलीबारी का शिकार हुए. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
बता दें कि बुधवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में ही एक बीडीसी चेयरमैन भूपिंदर सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वकील बाबर कादरी की हत्या के बाद उनके घर पर इस वक्त पुलिस तैनात है. बाबर कादरी श्रीनगर के जाने माने वकील थे. दरअसल घाटी में धारा 370 हटने के बाद आतंकियों के निशाने पर आम लोग हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी अधिकारियों को पुलिस की सुरक्षा मिलती है. आतंकियों के निशाने पर सरकारी अधिकारी, बीजेपी कार्यकर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता रहते हैं. ऐसे में घाटी में शांति बहाल करने की कोशिशों को इस घटना से झटका लगा है. फिलहाल पुलिस मृत वकील कादरी के घर तैनात है. इस मामले में अभी और जानकारी आनी बाकी है. खबर लिखे जाने तक किसी आतंकी संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली थी.