Jammu and Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में उत्तर प्रदेश के हाथरस की एक बस खाई में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में अब  तक 22 लोगों की मौत हो गई और करीब 69 लोग घायल हो गए. जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अखनूर में हुए बस एक्सीडेंट में लोगों की मौत से दुखी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. इस दौरान पीएम मोदी ने बस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.


हाथरस से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस खाई में गिरी


हाथरस जिले की ये बस जम्मू कश्मीर के अखनूर में हादसे का शिकार हुई. इस दौरान बस में सवार हाथरस-अलगीढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. ये सभी शिव खोड़ी जा रहे थे, लेकिन तभी रास्ते में ये भयानक हादसा हो गया. ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी.


इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घायल को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.






सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख


इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उत्तर प्रदेश के सीनियर अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."


ये भी पढ़ें: Naveen Patnaik Interview: BJD क्या बीजेपी का करेगी समर्थन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया जवाब