जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद किया गया
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर भूपिंदर कुमार ने प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की भी जानकारी दी.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से उभरती स्थिति से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजो और विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक शिक्षण और क्लास वर्क को निलंबित कर दिया है. हालांकि, इस बीच होने वाली बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओ को समय पर पूरा किया जाएगा.
जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर भूपिंदर कुमार ने प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में कंट्रोल रूम और निगरानी के लिए टीमो का गठन किया गया है. वहीं, जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज और श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब की स्थापना की गई है.
उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में अब तक 1,211 यात्रियों और लोगो को सक्रिय निगरानी में रखा गया है. इनमें से 150 संदिग्धों की 28 दिन की निगरानी पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब तक 64 संदिग्ध मामलो की रिपोर्ट टेस्टिंग के लिए भेजा गया है जिनमे से 28 नेगेटिव, 01 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. वहीं, 35 मामलो की रिपोर्ट की अभी भी प्रतीक्षा है.
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए प्रशासन ने एहतियातन प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजो और विश्वविद्यालयो में शिक्षण और क्लास वर्क को 31 मार्च तक निलंबित किया है. वहीं, प्रशासन ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद कर दिया है.