J&K: कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, गोपालपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा
गोपालपुरा इलाके में ये एनकाउंटर अभी भी जारी है. इलाके में एक से दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है. जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. इलाके में और भी आतंकियों के छुपे होने की संभावना है. गोपालपुरा इलाके में ये एनकाउंटर अभी भी जारी है. मारे गए दोनों आतंकियों में से एक हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) का बताया जा रहा है. हालांकि उसकी सटीक पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के गोपालपोरा गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया था. पुलिस के एक सूत्र ने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराव कड़ी करने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.''
पुलिस सूत्र ने बताया कि अभियान अभी जारी है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका
इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका लेकिन हमले में कोई घायल नहीं हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा चौक पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों की ओर ग्रेनेड फेंका.
उन्होंने बताया कि सड़क किनारे ग्रेनेड फटा. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
2019 में अबतक करीब 86 आतंकियों को ढेर किया गया
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 में अबतक करीब 86 आतंकियों को ढेर किया गया है. वहीं सेना के 61 जवान शहीद हुए हैं. साल 2018 में घाटी में 257 आतंकी मारे गए थे. 2018 में 91 जवान शहीद हुए थे.
यह भी पढ़ें- इसरो ने किया रिसेट-2बी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण, आपदा राहत काम और सुरक्षाबलों को मिलेगी मदद
NDA के डिनर में शामिल होने से पहले नीतीश बोले, बिहार को मिलना चाहिए विशेष राज्य का दर्जा
चुनाव नतीजे: हर सीट, हर उम्मीदवार, हर सूबे के सभी इलाके, हर पहलू से हम बताएंगे सबसे सटीक नतीजे