जम्मू कश्मीरः बीजेपी के सचिव पर आतंकियों ने किया हमला, दो लोगों की मौत
जम्मूः जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया है. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है.
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने बीजेपी के प्रदेश सचिव और बीडीसी चेयरमैन फरीदा खान पर हमला किया है. इस हमले में एक पीएसओ समेत दो की मौत हो गई है. आतंकियों ने हमला उस वक्त किया जब डाकबंगले में बैठक चल रही थी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
जानकारी के मुताबिक आतंकवादी हमला कर भागने में सफल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग, पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा कि कश्मीर के सोपोर इलाके में लोन बिल्डिंग में आज काउंसलरों की बैठक थी. बैठक के दौरान आतंकी वहां पहुंच गए और हमला कर दिया. हमले के दौरान वहां मौजूद पुलिस के एक पीएसओ ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन आतंकियों ने उसे भी घायल कर दिया.