जम्मू-कश्मीर: जैश-ए-मोहम्मद के एक OGW को किया गया गिरफ्तार, हो सकती हैं कुछ और गिरफ्तारियां
जैश-ए-मोहम्मद के एक OGW को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
जम्मू: जम्मू पुलिस ने आरएसपुरा इलाके से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती हैं.
जम्मू पुलिस के मुताबिक सीमावर्ती इलाके आरएसपुरा से जैश-ए-मोहम्मद के कट्टर मददगार मुजफ्फर बेग जो कि हंड़वाडा इलाके में रहने वाला है उसको गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को जम्मू पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके के चकरोई से गिरफ्तार किया है. उसके पास से काफी मात्रा में समान भी मिला है. शुरुआती पूछताछ में मुजफ्फर ने फिलहाल आतंकियों के साथ उसके कुछ लिंक्स का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
हाल ही में पकड़ा गया था एक आतंकवादी
बता दें कि हाल ही में उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गेंटमुल्लाह इलाके में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक स्थानीय आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि सेना की 163 टीए और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गेंटमुल्ला इलाके से आतंकवादी को पकड़ा.
पुलिस ने आतंकी की पहचान गुलाम मोहिउद्दीन के पुत्र बशीर अहमद बेघ के रूप में की है. सुरक्षा बलों ने मौके से दो मैगजीन और 40 राउंड गोला बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद की. पुलिस के अनुसार बशीर इसी महीने दो अप्रैल को आतंकवादी रैंकों में शामिल हुआ था.
यह भी पढ़ें-
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, सीमा पार आतंकी अड्डों को किया तबाह, देखें वीडियो
आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं