Jammu And Kashmir Tourism: विश्व भर में प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में जहां बर्फ और स्कीइंग देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, वहीं एक होटल व्यवसायी ने इसकी सुंदरता में एक नया आकर्षण जोड़ा है. कोविड के कारण पर्यटकों की घटती संख्या के बीच होटल व्यवसायी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को लुभाने के लिए एक विशाल इग्लू रेस्तरां बनाया है.


गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो सकता है नाम


कुछ साल पहले एक इग्लू बनाने वाले होटल के मालिक सैयद वसीम शाह का दावा है कि इस बार उन्होंने एक इग्लू रेस्तरां बनाया है जो दुनिया का सबसे बड़ा रेस्तरां हो सकता है. वसीम का कहना है कि इसकी ऊंचाई 37.5 फीट और इसका व्यास 44.5 फीट है. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द  यहां गिनीज बुक की टीम आएगी और दावों की जांच के लिए इसका निरीक्षण करेगी.


वसीम का कहना है कि दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू 2016 में स्विट्जरलैंड में बनाया गया था. इसकी ऊंचाई 33.8 फीट और व्यास 42.4 फीट था, जबकि उन्होंने जो इग्लू बनाया है वह निश्चित रूप से बहुत बड़ा है. लेकिन सबसे बड़े इग्लू होने के दावों के साबित होने का इंतजार न करते हुए बर्फ से ढके गुलमर्ग में आजकल इग्लू रेस्टोरेंट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.


इग्लू बनाना नहीं था कोई आसान काम


लेकिन इग्लू बनाना कोई आसान काम नहीं था. इसे पूरा करने में करीब 30 लोगों की टीम को करीब 64 दिन लगे. इन टीमों ने कई दिनों तक दो शिफ्ट में काम किया. इसे पूरा करने के लिए स्नो आर्ट, टेबल और कुर्सियों के बनाने का काम भी शामिल था जिस के लिए काफी कड़ी मेहनत भी लगी थी.


बैठ सकते हैं लगभग 40 लोग 


पिछले साल भी वसीम ने गुलमर्ग में एक इग्लू रेस्तरां तैयार किया था, लेकिन केवल 4 टेबल और 16 लोगों के लिए बैठने की जगह के साथ यह बहुत छोटा था. लेकिन इस साल इग्लू के दो हिस्से हैं. पहले हिस्से में एक सेल्फी पॉइंट और 10 टेबल वाला रेस्टोरेंट, जिसमें 40 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.


वहीं दूसरे हिस्से में गुलमर्ग से आने वाले स्थानीय लोग और पर्यटक न केवल इस दृश्य का आनंद ले रहे हैं, बल्कि इग्लू के अंदर उन्हें अच्छा भोजन भी परोसा जा रहा है. हालांकि पर्यटक और स्थानीय लोग इस बात को जानते हैं कि इग्लू लंबे समय तक नहीं चलेगा क्योंकि ठंड का मौसम लंबे समय तक नहीं रहेगा. इसीलिये वह सब वहां पर तस्वीर क्लिक करने में अपना कोई भी समय बर्बाद नहीं कर रहे हैं.


Watch: बॉर्डर पर Pakistan के नापाक मंसूबे, भारत में दहशत फैलाने के लिए ISI ने बनाया आतंक का ये नया 'ब्लूप्रिंट'


पाकिस्तान Hyundai के Kashmir पर ट्वीट से ट्विटर पर घमासान, भारतीय यूजर्स ने जमकर लताड़ा