(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना ने ढेर किए दो पाकिस्तानी आतंकी, DDC चुनावों में फैलाना चाहते थे गड़बड़ी
पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर में जारी ज़िला विकास परिषद के चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से तीन आतंकियों ने तीन दिन पहले घुसपैठ की थी.
जम्मू: सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम करते हुए जिला विकास परिषद के चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आए दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. गौरतलब है कि यह दोनों आतंकी हाल ही में घुसपैठ कर कश्मीर के शोपियां जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक जम्मू कश्मीर में जारी ज़िला विकास परिषद के चुनावों में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से तीन आतंकियों ने तीन दिन पहले घुसपैठ की थी. पुलिस की मानें तो यह तीनों आतंकी शोपियां जाने की फिराक में थे. इस सूचना के बाद पुलिस इन तीनो आतंकियों की तलाश में थी.
जम्मू पुलिस का दावा है कि दो दिन पहले पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची, लेकिन बर्फबारी के चलते ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका. रविवार शाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई और जैसे ही सुरक्षा बलों ने इन्हें सरेंडर के लिए कहा, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया.
इन आतंकियों की पहचान साजिद और बिलाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ वाले स्थान से दो एके-47 राइफल, 1 यूबीजीएल और एक थोराया स्मार्टफोन बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान, बीजेपी ने कहा- EC से ममता सरकार के खिलाफ शिकायत करेंगे सीएम योगी ने कही बड़ी बात, बोले- किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को दी जा रही है चुनौती