जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. सेना के जवानों वे तीन आतंकियों को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. सेना ने आस-पास के इलाके में नाकेबंदी कर पूरे इलाके को घेर लिया है.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में हरि-पारी इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.


इससे पहले पुलवामा जिले के ख्रियू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. पिछले हफ्ते मंगलवार को इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए थे. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने ख्रियू में सर्च ऑपरेशन चलाया था.


जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘घाटी में आतंकवाद निरोधी अभियानों को तेज कर दिया गया है जिससे दक्षिण कश्मीर में हलचल भी तेज हो गई है. अब तक आधे दर्जन सफल ऑपरेशन वहां हुए हैं और वे उसी तरह से जारी रहेंगे. जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने के लिए और यहां के लोगों की खातिर हम कड़ी मेहनत करेंगे.’’


कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर डीजीपी ने कहा कि सभी तरह के बंदोबस्त किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी तैयारियां कर ली हैं. घाटी के सभी जिलों में बंदोबस्त किए गए हैं. श्रीनगर में भी सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मेरा खयाल है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं और यह कार्यक्रम सुगमता से होगा.’’


श्रीनगर शहर में निगरानी के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में उन्होंने कहा कि ये पुलिस के तकनीकी मददगार हैं. दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘सभी पुलिस बल आज के दौर में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए इनका इस्तेमाल करती है. मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छे मददगार हैं और ड्रोन हमें दिखाते हैं कि सड़कों और गलियों में क्या हो रहा है अन्यथा यह संभव नहीं होगा. वे वहां हो रही कोई भी शरारतपूर्ण घटना की जानकारी देते हैं.’’


अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहा है 'ऑपरेशन सर्द हवाएं'
गणतंत्र दिवस के आस-पास पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए सीमा से घुसपैठ करवाने की फ़िराक में है. पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 'ऑपरेशन सर्द हवाएं' चला रखा है.


जम्मू कश्मीर पुलिस ने शहर में आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोनों को लगाया है. खासकर एम ए स्टेडियम के आसपास नजर रखी जा रही है जहां पर गणतंत्र दिवस का समारोह होना है.


पुलिस ने बताया कि नव गठित क्राइसिस रेस्पांस टीम (सीआरटी) को भी संवेदनाशील इलाके में तैनात किया गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए शहर के ज्यादातर इलाके में ड्रोनों से निगरानी की जा रही है.


Delhi Elections 2020: चुनाव प्रचार के बीच अचानक कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे अमित शाह


कल्बे सादिक बोले- 'देश मोदी-शाह की मर्जी से नहीं, संविधान से चलेगा'