महबूबा और उमर अब्दुल्ला के समर्थन में अशोक गहलोत, कहा- पूर्व मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी निंदनीय
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए जाने के बजाय सरकार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए था.
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला की गिरफ्तारी की निंदा की है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस कदम को औचित्यहीन बताया है. गहलोत ने सोमवार देर रात अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, "जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी निंदनीय है और इससे बचा जा सकता था."
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने लिखा, "गिरफ्तार किए जाने के बजाय सरकार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को विश्वास में लेना चाहिए था."
The arrest of two former CMs of #JammuAndKashmir, Omar Abdullah ji and Mehbooba Mufti ji is condemnable and it could have been avoided. Govt should have taken J&K leaders into confidence. Instead they have been arrested.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 5, 2019
उपमुख्यमंत्री पायलट ने जम्मूकश्मीर हैशटैग के साथ लिखा, "एक प्रगतिशील, गतिशील लोकतंत्र बनने के लिए सभी राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेना जरूरी है."
पायलट ने लिखा, "संविधान के तहत शपथ लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जाना व उनसे अलगाववादियों की तरह व्यवहार किए जाना किसी भी तरह उचित नहीं है. मैं प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि शांति बनी रहे."
For us to be a progressive,vibrant democracy-all political parties&local representatives needed to be involved #JammuKashmir. No justification for arresting former CMs’, who took oath under the constitution&treating them at par with separatists.I pray and hope that peace prevails
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 6, 2019
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद सोमवार रात महबूबा और उमर अब्दुल्ला सहित राज्य के कई अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
UN बयान विवाद: अधीर रंजन चौधरी बोले बयान पर कायम, सोनिया के गुस्सा होने पर कहा- समझने में भूल हई