धारा 370: लाल चौक पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति बनाने की मांग, जानें किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देश भर से मोदी सरकार को बधाई दी जा रही है. इसी के साथ उन लोगों पर निशाना भी साधा जा रहा है जिन्होंने इसे हटाने का विरोध किया था.
नई दिल्ली: मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर में धार 370 के खात्मे के लिए उठाए गए ऐतिहासिक कदम का देश भर में स्वागत हो रहा है. आम लोगों के साथ साथ सेलिब्रिटीज़ भी इस कदम के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों उन पार्टियों और नेताओं को आड़े हाथ ले रहे हैं, जिन्होंने धारा 370 को हटाने का विरोध किया था. कवि कुमार विश्वास ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा, "भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण है.
“दर्द कहाँ तक पाला जाए,
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहाँ तक भाला जाए”
#KashmirParFinalFight"
भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण हैं🇮🇳 “दर्द कहाँ तक पाला जाए, युद्ध कहाँ तक टाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए”#KashmirParFinalFight
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 5, 2019
फिल्म निर्माता विवेक रंजन अगनिहोत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं लाल चौक पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विशाल प्रतिमा का प्रस्ताव करता हूं - वह व्यक्ति जिसने कश्मीर के अज़ादी के लिए अपना जीवन दिया. #Article370"
I propose a gigantic statue of Shyama Prasad Mukherjee at Lal Chowk - the man who gave his life for Kashmir’s Azadi from #Article370
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 5, 2019
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा, "एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं हो सकते हैं."
"Ek Desh mein do Vidhan, do Pradhan, do Nishan nahin ho sakte"
Thank U @narendramodi ji & the people of #India for fulfilling the dream of Dr. #ShyamaPrasadMukherjee. #Article370 #Remove35A #KashmirParFinalFight @AmitShah — Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 5, 2019
बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता परेश रावल ने अलगाववादियों पर तंज करते हुए एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा, "कश्मीर की घटनाओं को सबका साथ सबका विकास के साथ न जोड़ें. ये सबका इलाज योजना भी हो सकती है."
अब कोई बीमार नहीं पड़ेगा ! pic.twitter.com/Z85Oev1Nn0
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
सुरेंद्र पुनिया ने धारा 370 को हटाने वालों का विरोध करते हुए लिखा, "भारत उन राजनेताओं / पार्टियों / सांसदों को कभी नहीं भूलेगा और क्षमा करेगा जो संसद में # Article370 को हटाने का विरोध कर रहे हैं. हमारे देश के इतिहास और भविष्य की पीढ़ियों को उन्हें धोखेबाज के रूप में याद किया जाएगा."
India will NEVER forget and forgive those Politicians/Parties/MPs who are opposing scrapping of #Article370 in parliament. History and future generations of our country🇮🇳 will remember them as TRAITORS. Jai Hind 🇮🇳 #KashmirHamaraHai@narendramodi@AmitShah
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) August 5, 2019
अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ये एलान