जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पिछले दो सालों के दौरान एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी और गोलाबारी में 25 नागरिकों की मौत हुई और 163 अन्य घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर सरकार ने इसकी जानकारी दी है.
विधानपरिषद के सदस्यों अली मोहम्मद डार और शौकत हुसैन गनी के सवाल के एक लिखित जवाब में राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विधानपरिषद को सूचित किया है. राजस्व मंत्री के मुताबिक साल 2016 में जम्मू में दो, साम्बा में छह, राजौरी में दो और पुंछ में तीन लोग मारे गए. जबकि साल 2017 में जम्मू में एक नागरिक की मौत हुई जबकि राजौरी में तीन, पुंछ में सात और बारामुला में एक नागारिक मारा गया.
मंत्री ने बताया कि साल 2016 में जम्मू में 40, साम्बा में नौ, कठुआ में चार, राजौरी में छह, पुंछ में 20 और कुपवाड़ा में चार लोग घायल हुए. उन्होंने यह भी बताया कि साल 2017 में जम्मू में 18 लोग, राजौरी में दस, पुंछ में 47 और बारामुला में चार लोग घायल हुए.
इस अवधि के दौरान गोलाबारी और गोलीबारी में क्षतिग्रस्त 224 ढांचों में 221 मकान, दो मस्जिद और एक स्कूल की इमारत शामिल हैं.