VIDEO: जम्मू कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है. राज्य में खराब मौसम के चलते हिमस्खलन भी जारी है. श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग पर सोमवार (8 मई) को जोजिला दर्रे पर हिमस्खलन हुआ. इसके चलते श्रीनगर-कारगिल रोड (NH 1) बंद हो गया. हिमस्खलन में कई लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना की एवलांच रेस्क्यू टीम और मेडिकल टीम ने जोजिला ला दर्रा समेत कई जगहों पर फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना की एवलांच रेस्क्यू टीम और मेडिकल टीम फंसे पर्यटकों को निकालने में जुटी है. इसके साथ ही कुछ पर्यटकों को निकाल भी लिया है. इससे पहले जोजिला दर्रे पर हिमस्खलन की चपेट में आने से दो वाहन सड़क से फिसल कर नीचे गिर गए थे. जानकारी के मुताबिक यह घटना जोजिला दर्रे पर पानीमठ कैप्टन मोड के पास हुई.
बच्चों सहित आठ पर्यटकों बचाया सुरक्षित
एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सेना के जवानों हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्र से वाहन को निकालने के लिए बर्फ साफ करते हुए देखा जा सकता है. सेना के एक बयान के अनुसार बचाव दल इमरजेंसी मेडिकल किट और शुरुआती बचाव के लिए आवश्यक सभी सामानों से लैस है. इससे पहले दिन में, मौसम विभाग के अधिकारियों ने कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी की घोषणा की थी. सेना अधिकारियों ने बताया कि वाहन दिन में बर्फबारी में फंस गया था. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने महिलाओं और बच्चों सहित आठ पर्यटकों के एक समूह को पुलिस ने काजीगुंड में जवाहर सुरंग के पास से बचाया.
बादल फटने की जताई है संभावना
मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटो में मौसम की स्थिति में सुधार की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही विभाग ने मंगलवार (9 मई) को राज्य में बादल फटने या बिजली गिरने की संभावना जताई है. जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं हैं. कश्मीर में हो रही बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं हैं.
यह भी पढ़ें:-