Jammu And Kashmir: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा चलाए जा रहे आतंकवादी भर्ती गिरोह का भंडाफोड़ किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने यहां से 30 किलोमीटर दूर पट्टन में मीडिया को बताया, "दो किशोरों सहित पांच युवकों को बारामूला जिले के पट्टन क्षेत्र में आतंकवाद के शिकंजे से छुड़ाया गया."
सोशल मीडिया से लुभा रहे थे आतंकी
पुलिस अधीक्षक नागपुरे ने बताया, सभी से पूछताछ की गई और उनके माता-पिता को उन्हें सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने उस गिरोह (आतंकवादी) का भंडाफोड़ किया है जिसमें पाकिस्तानी आका सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल होने और भारत सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे थे.
माता-पिता की मदद से लगातार पूछताछ
अधिकारी ने बताया, "विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुछ युवाओं को पाकिस्तान के आतंकी आकाओं द्वारा आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए बहकाया जा रहा है." उन्होंने बताया, "सुरक्षा बलों ने सबसे पहले इन युवकों का पता लगाया और उनके माता-पिता की मदद से उनसे लगातार पूछताछ की गई. इनके खुलासे से पता चला कि ये युवक आतंकी संगठनों में भर्ती होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में आतंकी संचालकों के संपर्क में थे."
पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने बताया कि आतंकी आका उन्हें कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया, "इन सभी किशोरों से उचित पूछताछ करने के बाद माता-पिता को सौंप दिया गया है." नागपुरे ने बताया कि सुरक्षा बल दुश्मन के नापाक मंसूबों को विफल करने के अपने संकल्प में दृढ़ हैं. माता-पिता को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और पुलिस का सहयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: JNU में पीएम मोदी पर बनी BBC की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बत्ती गुल, छात्रों ने प्रशासन पर लगाया आरोप