जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को लिखा खत, फर्जी खबर को लेकर CBI जांच की मांग
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को चिट्ठी लिखी है.उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि फर्जी खबर की जांच CBI करे.
![जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को लिखा खत, फर्जी खबर को लेकर CBI जांच की मांग Jammu and Kashmir BJP President Ravinder Raina wrote letter to DGP ANN जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने डीजीपी को लिखा खत, फर्जी खबर को लेकर CBI जांच की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/26162844/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने एक फर्जी खबर की जांच की मांग करते हुए प्रदेश के डीजीपी को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में मांग की गई है कि उनके हवाले से लिखी गई एक खबर झूठी है और इसकी जांच क्राइम ब्रांच से करवाई जानी चाहिए.
मामले की जांच क्राइम ब्रांच करे-रैना
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष और फायर ब्रांड नेता रविंद्र रैना के हवाले से सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर वायरल होने के बाद रैना ने इस खबर की जांच क्राइम ब्रांच से करवाने को लेकर प्रदेश के डीजीपी को खत लिखा है. वायरल हुई इस खबर में रविंद्र रैना के हवाले से तालिबान को चेतावनी देते हुए प्रदेश में इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है.पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश
अपने आप को इस खबर से अनजान बताते हुए रैना ने अपने पत्र में डीजीपी को लिखा है कि इस फर्जी खबर को लिखने वाले की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस खबर को अपलोड करते हुए रविंद्र रैना को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बताया गया है. अपने पत्र में रैना ने लिखा है कि इस खबर के जरिए उनकी पार्टी और उनकी अपनी छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें-
ईद के खास मौके पर पनवेल स्थित फार्म हाउस और मुम्बई में कुछ यूं खुशियां बांट रहे हैं सलमान खान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)