जम्मू: पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी कोरोना तेज़ी से अपने पाव पसार रहा है. इस महामारी के बीच प्रदेश से कोरोना मरीज़ों के लिए मदद के हाथ भी उठ रहे है. कोरोना मरीज़ों के लिए खून और प्लाज़मा पहुंचाने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने मंगलवार को एक शिविर का आयोजन किया.


जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर में कोरोना तेज़ी से बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में इस महामारी में लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए लोग और संस्थाएं भी आगे आ रहे है. जम्मू में जहां कुछ संस्थाए इन संक्रमित मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुहैया करवा रहीं है.


प्लाज़मा पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुरू की


वहीं अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों तक खून और प्लाज़मा पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कवायद शुरू की हैं. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूरे प्रदेश में शिविर लगाकर रक्त दान किया. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष अरुण सिंह के मुताबिक मंगलवार को पूरे प्रदेश के 20 जिलों में ऐसे शिविर आयोजित किये जा रहे है.


प्लाज़मा पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है


उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए खून और प्लाज़मा दान कर रहे है. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता न केवल शिविरों में खून और प्लाज़मा दान कर रहे है बल्कि ज़रूरतमंद मरीज़ों तक खून और प्लाज़मा पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है.


उनका कहना है, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिन-रात कोरोना से संक्रमित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए जुटे हुए हैं. अरुण ने आशा जताई कि जल्द ही देश में करोना हारेगा और इस महामारी के खिलाफ इस जंग में भारतीयों की जीत होगी.